रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी को दी गयी विदाई

चेरकी उपस्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड कर्मचारी जनेश्वर प्रसाद के रिटायर्ड होने पर मंगलवार को विदाई दी गयी.

By Roshan Kumar | April 8, 2025 9:36 PM

गया. चेरकी उपस्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड कर्मचारी जनेश्वर प्रसाद के रिटायर्ड होने पर मंगलवार को विदाई दी गयी. इस मौके पर आयोजित समारोह में उपस्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि एक बेहतर तरीके से जॉब करते हुए रिटायर्ड होना बहुत बड़ी बात है. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मी जनेश्वर प्रसाद के आत्मबल व दृढ़ इच्छाशक्ति की भी तारीफ की. इस मौके पर एएनएम प्रेमलता कुमारी, शिक्षक सिद्धेश्वर प्रसाद, आशा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है