लघु सिंचाई योजना से नारायणपुर-बरसौना पइन की खुदाई शुरू

प्रखंड क्षेत्र का पुरानी सिंचाई व्यवस्था नारायणपुर-बरसौना पइन की खुदाई शुरू कर दी गयी है.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 30, 2025 7:53 PM

टनकुप्पा. प्रखंड क्षेत्र का पुरानी सिंचाई व्यवस्था नारायणपुर-बरसौना पइन की खुदाई शुरू कर दी गयी है. पइन की खुदाई में उत्पन्न विवाद को जिला पर्षद उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने ग्रामीणों के साथ बैठकर विवाद सुलझा लिया. ग्रामीणों की बैठक आंधर गांव में हुई. जिला पार्षद उपाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों से मिलकर विवाद को सुलझा कर पइन की खोदाई शुरू कर दी गयी है. इस पइन से 12 मौजा के किसान लाभान्वित होंगे. बीते तीन दशक से पइन की सफाई नहीं होने के कारण सिंचाई व्यवस्था बंद हो गयी थी. पइन का अस्तित्व खतरे में आ गया था. पैमार नदी से नारायणपुर बांध की उत्पत्ति हुई है. इसकी लंबाई लगभग नौ किलोमीटर लंबी है. पइन की सफाई शुरू होने से क्षेत्र के किसानों में खुशी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है