गिट्टी लदा हाइवा पलटने के मामले में चालक गिरफ्तार

गया-फतेहपुर मुख्य मार्ग स्थित मंझौली गांव के समीप बुधवार की देर शाम गिट्टी लदा हाइवा अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गया.

By Roshan Kumar | April 3, 2025 6:37 PM

मानपुर. गया-फतेहपुर मुख्य मार्ग स्थित मंझौली गांव के समीप बुधवार की देर शाम गिट्टी लदा हाइवा अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गया. इस मामले में पुलिस ने उसके चालक शिशुपाल को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि हाइवा चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब पीकर वाहन चला रहा था. चालक की जांच के उपरांत शराब की पुष्टि हुई. इधर इस हादसे में बिजली मिस्त्री बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी बाइक हाइवा के नीचे दब गयी. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है