सोलर प्लांट पहुंचे डीएम व एसएसपी, लिया जायजा
बहेरा थाना क्षेत्र में स्थित टाटा पावर रिनेबल एनर्जी लिमिटेड सोलर प्लांट का विजिट करने डीएम डाॅ त्यागराजन, एसएसपी आनंद कुमार, शेरघाटी डीएसपी संजीव कुमार प्रभात, डोभी सीओ परिक्षित कुमार पहुंचे.
डोभी. बहेरा थाना क्षेत्र में स्थित टाटा पावर रिनेबल एनर्जी लिमिटेड सोलर प्लांट का विजिट करने डीएम डाॅ त्यागराजन, एसएसपी आनंद कुमार, शेरघाटी डीएसपी संजीव कुमार प्रभात, डोभी सीओ परिक्षित कुमार पहुंचे. इस दौरान डीएम ने टाटा पावर रिनेबल एनर्जी लिमिटेड बहेरा के स्टेशन प्रबंधक शुभम कुमार से सोलर प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इसमें प्लांट की सुरक्षा, बिजली उत्पादन, बिजली की खपत, लागत तथा मुनाफा सहित रखरखाव के बारे में विस्तार से पूछताछ की. वहीं, केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा दी जानेवाली सब्सिडी के बाद इस योजना से क्या मुनाफा होगा, उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त किये. अगर कोई व्यक्ति नये ढंग से सोलर प्लांट लगाता है तो क्या वह फायदेमंद होगा, जिससे लोगों को इसे रोजगार के रूप में अपनाया जा सके. इस मौके बहेरा थानाध्यक्ष पवन कुमार, प्लांट स्टेशन इलेक्टेशियन संजय कुमार व कासिम अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
