गया : पुनावां में प्रभु श्रीराम के प्रति दिखी भक्ति
गया न्यूज : शोभायात्रा में शामिल झांकियाें ने मन मोहा
गया न्यूज : शोभायात्रा में शामिल झांकियाें ने मन मोहा
प्रतिनिधि, वजीरगंज.
श्रीचैत्र रामनवमी पूजा समिति पुनावां ने सोमवार की संध्या में भव्य शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा पुनावां से चलकर वजीरगंज बाजार का भ्रमण करते हुए पुन: रात में हनुमान मंदिर तक पहुंची. शोभायात्रा में सैंकड़ों श्रद्धालु हाथ में पताका लेकर शामिल रहे तथा जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. इस दौरान पुलिस बल एवं सीओ दिलीप कुमार विधि-व्यवस्था संभालते नजर आये. शोभायात्रा में ट्राली पर बंधे साउंड और उसपर सवार सीता-राम, लक्ष्मण व बांदरी सेना की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया. वहीं, अन्य वाहन पर पुनावां व हसरा के गायक मंडली चैता गा रहे थे. समिति सदस्यों ने बताया कि पहले दिन मंदिर परिसर में पूजा-आराधना का आयोजन हुआ तथा रात को नाट्य मंचन किया गया. वहीं, दूसरे दिन सोमवार की संध्या शोभायात्रा निकाली गयी. बुधवार को चैता मुकाबला का भी आयोजन किया गया है. बाजार में जगह-जगह पर समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं की प्यास मिटाने के लिए शरबत का लंगर भी लगाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
