माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य का दौरा आज
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य 11 जून को गया जी आयेंगे. यहां आने के बाद वे जिले के शोभ बाजार स्थित एक मैरेज हॉल में आयोजित बाराचट्टी विधानसभा स्तरीय जनसंवाद को संबोधित करेंगे.
गया जी. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य 11 जून को गया जी आयेंगे. यहां आने के बाद वे जिले के शोभ बाजार स्थित एक मैरेज हॉल में आयोजित बाराचट्टी विधानसभा स्तरीय जनसंवाद को संबोधित करेंगे. यह जानकारी पार्टी के जिला सचिव निरंजन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पार्टी का बदलो सरकार बदलो बिहार अभियान चल रहा है. बिहार में इस समय सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है. राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है और जनता अपराध व अराजकता के चंगुल में फंसी हुई है. बिहार में सामंती उत्पीड़न को बढ़ावा मिला है. महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं आम हो गयी हैं. जनता अब इस दमनकारी शासन से मुक्ति चाहती है. जिला सचिव ने बताया कि माले 18 से 27 जून तक बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा निकालेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
