सब कुछ ठीक रहा, तो इस सप्ताह से मगध मेडिकल में शुरू हो जायेगी कोरोना जांच

सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो इस सप्ताह से कोविड संक्रमण की जांच मगध मेडिकल कॉलेज परिसर में शुरू कर दी जायेगी. प्राचार्य डॉ एचजी अग्रवाल ने बताया कि मशीन कॉलेज की पुरानी लाइब्रेरी के बिल्डिंग में लगायी जायेगी.

By Prabhat Khabar | May 13, 2020 11:39 PM

गया : सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो इस सप्ताह से कोविड संक्रमण की जांच मगध मेडिकल कॉलेज परिसर में शुरू कर दी जायेगी. प्राचार्य डॉ एचजी अग्रवाल ने बताया कि मशीन कॉलेज की पुरानी लाइब्रेरी के बिल्डिंग में लगायी जायेगी. गुरुवार को मशीन (ट्रेनेट) पहुंच जायेगा. उसे इंस्टॉल करने के लिए इंजीनियर भी पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां माइक्रोबॉयलॉजी में तैनात टेकनिशियन को ट्रेनिंग के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

मशीन के साथ जांच में बॉयोशेफ्टी कैबिनेट का भी ऑर्डर दिया गया है. दो दिनों में यह भी कॉलेज को उपलब्ध हो जायेगा. प्राचार्य ने कहा कि यहां के टेक्निशियन ट्रेनिंग लेकर जांच की प्रक्रिया शुरू करेंगे. यहां जांच शुरू होने के बाद कोविड रिपोर्ट के लिए अस्पताल व स्वास्थ्य विभाग को इंतजार नहीं करना होगा. उन्होंने बताया कि मगध मेडिकल परिसर में वायरल लैब बनाने का काम जोरों पर चल रहा है. इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. वयरल लैब तैयार होने के बाद अन्य तरह के बीमारियों के मरीजों का सैंपल जांच स्थानीय स्तर पर कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version