स्कूली बच्चों ने बनायीं डॉ आंबेडकर की तस्वीरें

गया न्यूज : डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर किया नमन

By Roshan Kumar | April 14, 2025 5:49 PM

गया न्यूज : डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर किया नमन

प्रतिनिधि,

डोभी.

डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर क्वेटी एजुकेशन डोभी फील्ड के बच्चों ने बड़े उत्साह व श्रद्धा के साथ उन्हें याद किया. बच्चों ने अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए डॉ आंबेडकर की सुंदर तस्वीरें बनायीं. इस अवसर पर बच्चों को डॉ आंबेडकर के जीवन, उनके संघर्षों व संविधान निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी गयी. बच्चों ने यह भी जाना कि कैसे उन्होंने समाज में समानता, शिक्षा व न्याय के लिए आजीवन कार्य किया. कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने डॉ आंबेडकर के दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर स्कूल के अध्यक्ष विनय कुमार, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार, उपप्रधानाध्यापक योगेंद्र शर्मा, राकेश कुमार, जयराम कुमार, नीतीश कुमार, सुनील कुमार, राजकिशोर सिंह, सत्यम कुमार, ज्योतिष कुमार ,पीयूष कुमार, रवि कुमार, विपिन कुमार, प्रियांशु कुमारी, सिमरन कुमारी, नीतू कुमारी, रितु कुमारी व रिंकू कुमारी आदि शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है