नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में केस दर्ज

नाबालिग लड़की के अपहरण की आशंका को लेकर परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

By Roshan Kumar | March 26, 2025 8:17 PM

शेरघाटी. नाबालिग लड़की के अपहरण की आशंका को लेकर परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस से की गयी शिकायत में परिजनों ने कहा है कि 18 मार्च को सब घर में थे. बेटी भी घर में थी, उस समय बिजली नहीं थी. इसी दौरान एक युवक अपने मित्रों के साथ वहां पहुंचा और जबरदस्ती बेटी को लेकर भाग गया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपित धंसीर कुमार उर्फ राजा है. जब उसके परिवार वालों को इसकी जानकारी देने गये, तो उल्टा लड़ाई पर उतारू हो गये और धमकी देने लगे. लड़की के परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है और लड़की के सकुशल बरामद का आग्रह किया है. इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि नाबालिक लड़की के गायब हो जाने की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है