गया कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट, 20 छात्रों का चयन

गया कॉलेज के स्किल सेंटर विभाग में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से छात्रों के लिए प्लेसमेंट आयोजित किया गया. इसमें कुल 150 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया.

By Roshan Kumar | April 16, 2025 8:45 PM

गया. गया कॉलेज के स्किल सेंटर विभाग में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से छात्रों के लिए प्लेसमेंट आयोजित किया गया. इसमें कुल 150 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया. सभी लोगों का साक्षात्कार लिया गया. इसमें कंपनी प्रतिनिधियों ने इंटरव्यू के बाद कुल 20 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. चयनित सभी छात्र-छात्राएं बिहार के बाहर जाकर अपने अपने कार्यालय में योगदान देंगे. इनको दो लाख का पैकेज मिला. साथ ही साथ अलाउंस सहित सारी सुविधाएं भी मिलेंगी. साक्षात्कार पैनल में रत्नेश मिश्रा (जोनल हेड एचआर बिहार), पिंटू कुमार ओझा (रीजनल ट्रेंनिंग मैनेजर बिहार), दिनेश कुमार एरिया मैनेजर शामिल थे. साक्षात्कार शुरू होने से पहले गया कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि कॉलेज परिवार लगातार पिछले कई महीनों से कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट सेल आयोजित कर उन्हें जॉब प्रदान करने का कार्य कर रहा है. मौके पर स्किल सेंटर के समन्वयक राशिद नईम, गया कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार , नोडल पदाधिकारी अमरजीत कुमार, कर्मचारी संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है