सात महादलित टोलों में लगेगा विशेष ग्राम शिविर

प्रखंड क्षेत्र के होरमा के होरमा, हथियावा व कुंडला के आदमपुर, हेमारा का पासी टोला, सिसवर व शांतिनगर में विशेष ग्राम शिविर का आयोजन होगा.

By Roshan Kumar | April 18, 2025 7:51 PM

खिजरसराय. खिजरसराय प्रखंड क्षेत्र के होरमा के होरमा, हथियावा व कुंडला के आदमपुर, हेमारा का पासी टोला, सिसवर व शांतिनगर में विशेष ग्राम शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर में पहुंचे लोगों को 22 तरह की योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा. इसके पूर्व विकास मित्र और टोला सेवक द्वारा पूरा टोला का सर्वे कर लिया गया है. खिजरसराय के सभी दलित और महादलित टोलाें को आच्छादित करने के लिए जुलाई तक विशेष ग्राम शिविर लगाया जायेगा. 19 अप्रैल के बाद दूसरा सिविल 23 अप्रैल को लगाया जायेगा. बीडीओ कुमारी सुमन ने बताया कि इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है