आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगाया गया कैंप, सुनी गयीं समस्याएं

प्रखंड क्षेत्र में आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड की नौ पंचायतों के अनुसूचित जाति टोलों में शिविर का आयोजन किया.

By Roshan Kumar | April 19, 2025 7:45 PM

कोंच. प्रखंड क्षेत्र में आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड की नौ पंचायतों के अनुसूचित जाति टोलों में शिविर का आयोजन किया. इसका नेतृत्व बीडीओ विपुल भारद्वाज ने किया. इस शिविर में सभी अनुसूची जाति के गरीबों के लिए हर टोला, हर परिवार व हर सेवा के तहत आवेदन प्राप्त किया गया. इसमें राशन कार्ड से वंचित, आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, शौचालय, आवास आदि से वंचित परिवारों से आवेदन लिया गया है. शिविर में विभिन्न सेवाओं के 1751 परिवारों से आवेदन प्राप्त किया गया है. इसमें 986 परिवारों के आवेदनों का आन द स्पाट निष्पादन किया गया. बीडीओ विपुल भारद्वाज ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में अनुसूची जाति टोलों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है