Gaya News : रिटायर्ड आर्मी मैन के घर 20 हजार रुपये सहित लाखों की चोरी

शहर में बंद घरों में चोरी करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

By PANCHDEV KUMAR | May 28, 2025 10:34 PM

गया. शहर में बंद घरों में चोरी करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के एटी-गेट सियाड़ी मुहल्ले के गली नंबर तीन के रहनेवाले रिटायर्ड आर्मी मैन रामनरेश प्रसाद के बंद घर का ताला तोड़ कर 20 हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये के जेवरात, लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. गृहस्वामी को चोरी की भनक बुधवार की सुबह करीब नौ बजे तब लगी, जब उनका बेटा इंजीनियर पवन कुमार व बहू सलोनी दिव्या अपने पैतृक गांव से गया शहर पहुंचे. सियाड़ी मुहल्ले के गली नंबर तीन में स्थित अपने घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गये. दरवाजा खोल कर अंदर घुसे तो देखा कि उनके घर में भीषण चोरी हो चुकी है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. घटना की जानकारी पाते ही डायल 112 की पुलिस टीम वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. वहीं, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार की भी टीम वहां पहुंची और तहकीकात की. जानकारी के अनुसार, रामनरेश प्रसाद मूल रूप से बांकेबाजार थाना क्षेत्र के सिधपुर-गोइठा गांव के रहनेवाले हैं. इनकी पत्नी कपूरवास कुमारी आमस स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पोस्टेड हैं. 2024 में उन्होंने सियाड़ी मुहल्ले में गृहप्रवेश किया था. तब से वहां रामनरेश प्रसाद के बेटे इंजीनियर पवन कुमार व बहू सलोनी दिव्या वहां रहती थी. लेकिन, वट सावित्री पूजा होने के कारण इंजीनियर पवन अपनी पत्नी के साथ 25 मई की शाम करीब चार बजे घर में ताला लगा कर अपने पैतृक गांव बांकेबाजार चले गये थे. घर में ताला बंद होने का फायदा चोरों ने उठाया और घर में घुस कर 20 हजार रुपये नकदी सहित लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, लैपटॉप, स्टैंड पंखा, मिक्सी व ट्रॉली बैग सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. इधर, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया है कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस टीम छानबीन में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है