परैया में बसपा की हुई बैठक, प्रखंड समिति का हुआ विस्तार
प्रखंड स्थित डाक बंगला परिसर में रविवार को बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई. जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति का विस्तार किया गया.
परैया. प्रखंड स्थित डाक बंगला परिसर में रविवार को बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई. जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति का विस्तार किया गया. जिसके अंतर्गत परैया प्रखंड समिति का सचिव योगेंद्र यादव और कोषाध्यक्ष अक्षय दास को चुना गया. नये सदस्यों ने पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण से कार्य करने का संकल्प लिया. साथ ही सभी को जिम्मेवारी से अवगत कराते हुए कार्यकर्ताओं ने बधाई दी. जिला प्रभारी ने कहा कि आगामी माह में पूरे विधानसभा में पंद्रह हजार सदस्य बनाने हैं. जिसमें पांच हजार सदस्य परैया प्रखंड में जोड़े जाने हैं. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष मदन दास, विधान सभा प्रभारी रोशन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष उदय पासवान, महासचिव मदन दास, प्रभारी रजनीश पासवान, डॉ मनोज यादव आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
