चुनाव संबंधित काम गंभीरता से करें बीएलओ
प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में गुरुवार को डीआरडीए निदेशक की अध्यक्षता में बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक हुई.
परैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में गुरुवार को डीआरडीए निदेशक की अध्यक्षता में बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची की अद्यतन प्रक्रिया की समीक्षा हुई. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में बीडीओ आई एस ट्विंकल ने बीएलओ को मतदाता सूची में सुधार, नाम जोड़ने और विलोपन से संबंधित प्रपत्र संख्या 6, 7 और 8 को सही ढंग से भरने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ निर्धारित समय-सीमा के भीतर सटीक व निष्पक्ष तरीके से कार्य संपन्न करें. बैठक में तकनीकी सहयोग के लिए संबंधित कर्मी भी उपस्थित रहे. बीडीओ ने कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे पूरी गंभीरता किया जाना चाहिए. उन्होंने सभी बीएलओ से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र पर सतर्कता से काम करते हुए मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करें. बैठक में बताया गया कि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर अधिकारियों से संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
