टनकुप्पा से पकड़ाया बाइक चोर गिरोह का अपराधी

शहरी इलाकों से बाइकों की चोरी करनेवाले गिरोह से जुड़े विकास रविदास उर्फ बक्सा को शनिवार की देर रात रामपुर थाने की पुलिस ने टनकुप्पा थाना क्षेत्र के समनगढ़ी-इमलियाटांड इलाके से गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 10:14 PM

गया. शहरी इलाकों से बाइकों की चोरी करनेवाले गिरोह से जुड़े विकास रविदास उर्फ बक्सा को शनिवार की देर रात रामपुर थाने की पुलिस ने टनकुप्पा थाना क्षेत्र के समनगढ़ी-इमलियाटांड इलाके से गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से चोरी की एक बाइक भी जब्त की. रविवार को रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि गिरफ्तार विकास के पास से जब्त बाइक की जांच उसके इंजन व चेसिस नंबर के आधार पर की गयी, तो पता चला कि यह बाइक रामपुर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर भुईटोली मुहल्ले के रहनेवाले जीतू रजक की है. इस बाइक की चोरी चार दिसंबर 2022 को मगध मेडिकल कॉलेज के पीछे रहनेवाले पूर्व पार्षद किशोर पासवान के घर के पास से कर ली गयी थी. अपनी बाइक चोरी के मामले में जीतू रजक ने चार दिसंबर 2022 को मगध मेडिकल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. रामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दो मई को सेंट्रल जेल के पास से अरवल जिले के करपी थाने के असाढ़ी गांव के रहनेवाले हिमांशु राज यादव की बाइक की चोरी कर दो युवक भागने लगे. इस दौरान लोगों की सूचना पर रामपुर पुलिस ने पीछा कर बाइक के साथ फतेहपुर थाने के रजाैंधाटोला किशनपुर गांव के रहनेवाले सोनू रविदास को गिरफ्तार किया था. वहीं, भागनेवाले दूसरे चोर की पहचान टनकुप्पा थाने के समनगढ़ी गांव के रहनेवाले विकास रविदास के रूप में की गयी. तब पीड़ित हिमांशु राज यादव के बयान पर सोनू रविदास व विकास रविदास के विरुद्ध रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी मामले में पुलिस को विकास रविदास की तलाश थी. रामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार विकास का आपराधिक इतिहास खंगाला गया, तो पता चला कि इसके विरुद्ध टनकुप्पा थाने में तीन मामले, फतेहपुर थाना में एक मामला व रामपुर थाना में एक मामला दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version