उमगांव में एचपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

प्रखंड के दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय उमगांव के मैदान में रविवार को एचपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 10:14 PM

हरलाखी . प्रखंड के दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय उमगांव के मैदान में रविवार को एचपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव के अध्यक्ष शशिभूषण कुमार, संतोष कुमार महतो, आशीष कुमार, मो रिजवान व मनोज कुमार प्रभात ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन मैच सोठगांव और पिपरौन टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोठगांव की टीम ने निर्धारित बीस ऑवर में सभी विकेट खोकर 184 रन का स्कोर बनाया. वहीं जवाब में पिपरौन की टीम ने 19.4 ओवर में 185 रन बनाकर एक विकेट से मैच को जीत लिया. आयोजक भूषण कुमार ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से हरलाखी प्रीमियर लीग के नाम से प्रखंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version