बाराचट्टी विधायक पर सुलेबट्टा में पत्थर से हमला, सीने में लगी चोट

न्हें आनन-फानन में बाराचट्टी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया

By KANCHAN KR SINHA | November 5, 2025 6:32 PM

बाराचट्टी. जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित हम की प्रत्याशी सह बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी पर हमलावरों ने बुधवार को सुलेबट्टा के पास पत्थर चला कर हमला कर दिया. इससे विधायक को सीने में गहरी चोट लगी है. उन्हें आनन-फानन में बाराचट्टी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन, चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज को लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, गया जी रेफर कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी पिंकी कुमारी, बाराचट्टी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व चुनाव कार्य के जुड़े प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. विधयक बुधवार को बाराचट्टी के सुलेबट्टा में बनाये गये अपने चुनाव ऑफिस से निकलकर गाड़ी में बैठने जा रही थी. इस दौरान ओवरब्रिज पर से किसी ने उन पर पत्थर फेंक कर हमला कर दिया. पत्थर लगते ही विधायक जोर से कराहने लगी. इधर, प्रशिक्षु डीएसपी पिंकी कुमारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार, जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के लोधवे टोला-बापू ग्राम की रहनेवाली विधायक ज्योति मांझी 2010 में पहली बार बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनी थी. इसके बाद वह 2015 में चुनाव हार गयी. फिर 2020 में हम से बाराचट्टी विधानसभा के मैदान में उतरी और जीत हासिल की थी. इसके बाद 2025 में फिर से हम से उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है