गुरुआ में मतदान के दौरान गड़बड़ी की कोशिश नाकाम, आठ युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ा

गुरुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार को मतदान के दौरान गड़बड़ी की कोशिश करने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की

By KANCHAN KR SINHA | November 11, 2025 6:33 PM

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार को मतदान के दौरान गड़बड़ी की कोशिश करने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. थानाध्यक्ष मनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आठ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया. ये युवक मतदान केंद्रों के पास संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे. थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे भयमुक्त होकर शांति और सौहार्द के माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. गुरुआ पुलिस पूरे क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके. जांच-पड़ताल के बाद छह घंटे की पूछताछ के उपरांत सभी युवकों को छोड़ दिया गया. पुलिस की सख्त चौकसी से पूरे क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है