अभिकर्ता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

भारतीय जीवन बीमा कार्यालय के सभागार में बुधवार को अभिकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एवं विपणन प्रबंधक शामिल हुए.

By Roshan Kumar | April 2, 2025 8:41 PM

टिकारी. भारतीय जीवन बीमा कार्यालय के सभागार में बुधवार को अभिकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एवं विपणन प्रबंधक शामिल हुए. इसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक विनय कुमार ठाकुर ने की. इस मौके पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने कहा कि कि बदलते परिवेश में एलआइसी अभिकर्ताओं के लिए सही संस्थान है. जहां आनेवाले समय में निगम का सारा कार्य डिजिटल होगा. इससे अभिकर्ता सहित बीमा धारकों को सुलभ सुविधा मिलेगी. आनेवाले समय निगम का समय बेहतर होगा. इस मौके ओर जीवन बीमा के कई पदाधिकारी व अभिकर्ता मौजूद थे. क्षेत्र के कई अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है