कट्टे व आठ गोलियों के साथ युवक गिरफ्तार

गया न्यूज : वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा

By Roshan Kumar | April 14, 2025 7:41 PM

गया न्यूज : वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा

प्रतिनिधि, नीमचक बथानी.

सोशल मीडिया पर कट्टा लहराना एक युवक को महंगा पड़ गया. मामला नीमचक बथानी प्रखंड क्षेत्र के सरबहदा थाना अंतर्गत छतनी गांव का है, जहां के एक युवक ने कट्टे लहराते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता ने बताया कि छतनी गांव निवासी बैजू यादव के पुत्र गौतम कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर कट्टे के साथ वायरल था. उसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर युवक को देसी कट्टे व आठ कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है