रसलपुर गुमटी पर ट्रेन की चपेट में आया युवक, गयी जान
मानपुर-धनबाद रेलखंड पर मंगलवार की देर शाम लगभग सात बजे रसलपुर रेल गुमटी के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.
मानपुर. मानपुर-धनबाद रेलखंड पर मंगलवार की देर शाम लगभग सात बजे रसलपुर रेल गुमटी के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. इधर घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दरिया. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर मुहल्ले के रहनेवाले 45 वर्षीय मो खुर्शीद आलम के रूप में की गयी है. मृतक के परिवारवालों ने स्थानीय पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर था. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिवार की लिखित तहरीर पर यूडी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
मना करने के बाद भी फटक से किया प्रवेश
जानकारी अनुसार ट्रेन आने की सूचना पर रेल अधिकारियों ने फाटक लगाकर यातायात को बंद कर दिया था. तभी पैदल ही फाटक बंद के बाद जबरन मो खुर्शीद जा घुसा. जब तक लोग चीखते हुए उसे हटाने की कोशिश कर रहे थे, तभी मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
