मैगरा के बागपुर छपड़िया पहाड़ी से एक कट्टा व 16 कारतूस जब्त

सर्च अभियान के दौरान मिली सफलता

By KANCHAN KR SINHA | November 10, 2025 6:25 PM

इमामगंज. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर सुरक्षा बल लगातार जंगली इलाके में सर्च अभियान चला रहे है. ताकि, भयमुक्त व शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराया जा सके. इसी कड़ी में सोमवार को जिला पुलिस व एसटीएफ के संयुक्त सर्च अभियान में एक कट्टा व 16 कारतूस बरामद किया. एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर नक्सलियों व अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. नौ नवंबर को पुलिस को सूचना मिली की मैगरा थाना अंतर्गत बागपुर छपड़िया की पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा अवैध हथियार छुपाकर रखी गयी है. सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल की मॉनीटरिंग में इमामगंज डीएसपी के निर्देश में मैगरा थानाध्यक्ष व पदाधिकारी व एसटीएफ के पदाधिकारी व जवानों की एक संयुक्त टीम बनायी गयी है. गठित टीम द्वारा सर्च अभियान में एक कट्टा व 16 कारतूस बरामद किया गया. जिससे नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया. तथा एक बड़ी घटना होने से पूर्व ही पुलिस व सुरक्षा बलों के सतर्कता के कारण बड़ी अनहोनी टल गयी. इस संबंध में मैगरा थाना कांड संख्या 86/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है