हथियार व कारतूस का जखीरा किया बरामद

इमामगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने हथियार व कारतूस का जखीरा जब्त करते हुए कई लोगों को गिरफ्त में लिया है.

By Roshan Kumar | April 3, 2025 8:18 PM

इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने हथियार व कारतूस का जखीरा जब्त करते हुए कई लोगों को गिरफ्त में लिया है. पुलिस की तत्परता व सफलता की सूचना पर एसएसपी आनंद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि इस घटना पर कोई भी सीनियर अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है. लेकिन सूत्रों ने बताया कि हथियार व कारतूस का जखीरा सहित कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है. संभावना जतायी जा रही है कि शुक्रवार को पुलिस के सीनियर अधिकारी प्रेस वार्ता में इस घटना की जानकारी देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है