मांगों को लेकर फुटपाथी दुकानदारों ने दिया धरना

गया : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नेशनल हॉकर्स फेडरेशन के सदस्यों ने निगम सभागार के पास मंगलवार को धरना दिया. इस मौके पर फेडरेशन के महामंत्री अमृत प्रसाद ने कहा कि शहर में फुटपाथी दुकानदार विभिन्न समस्याओं से गुजर रहे हैं. निगम क्षेत्र में फुटपाथी विक्रेता अधिनियम को लागू अब तक नहीं किया जा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2017 6:50 AM

गया : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नेशनल हॉकर्स फेडरेशन के सदस्यों ने निगम सभागार के पास मंगलवार को धरना दिया. इस मौके पर फेडरेशन के महामंत्री अमृत प्रसाद ने कहा कि शहर में फुटपाथी दुकानदार विभिन्न समस्याओं से गुजर रहे हैं. निगम क्षेत्र में फुटपाथी विक्रेता अधिनियम को लागू अब तक नहीं किया जा सका है.

इसके कारण निगम में वेडिंग कमेटी नहीं बन पा रही है. इसके चलते दुकानदारों को लाइसेंस व परिचय पत्र नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि जनसुविधाओं का ख्याल रखते हुए केपी रोड, केदारनाथ मार्केट, पेपर बेचने वाले हॉकर्स के स्थानों पर शौचालय निर्माण नहीं किया जा सका है. इस संबंध में एक ज्ञापन नगर आयुक्त कार्यालय को सौंपा गया. इस मौके पर मोहम्मद यहिया, विंदेश्वरी गोस्वामी व अनिरुद्ध कुमार आदि ने अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version