बिहार : गया में तीन राईफल के साथ 2 हथियार तश्कर गिरफ्तार

गया : बिहारके गया में आज पुलिसको बड़ी कामयाबी हासिलमिलीहै. पुलिस नेमाओवादियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस, कोबरा और औरंगाबाद पुलिस कीसंयुक्त छापेमारी के दौरान इनके पास से तीन देशी राईफलबरामद किया गया है. ... गुप्त सूचना के आधार परकार्रवाई करते हुए औरंगाबाद पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 2:26 PM

गया : बिहारके गया में आज पुलिसको बड़ी कामयाबी हासिलमिलीहै. पुलिस नेमाओवादियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस, कोबरा और औरंगाबाद पुलिस कीसंयुक्त छापेमारी के दौरान इनके पास से तीन देशी राईफलबरामद किया गया है.

गुप्त सूचना के आधार परकार्रवाई करते हुए औरंगाबाद पुलिस के सहयोग से मदनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी. इस दौरानआरोपियों को तीन देशी राईफल के साथ गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक इन राईफलों को माओवादी सबजोनल कमांडरने इन्हें सुरक्षित रखने के लिए दिया था. फिलहाल पुलिस पूरेमामलेकी पड़ताल में जुटी है.