एक करोड़ से अधिक के बिके बरतन

गया: धनतेरस के मौके पर शहर में बरतन का व्यवसाय एक करोड़ से पार कर गया. बाजार के थोक व खुदरा विक्रेताओं से मिली जानकारी के अनुसार इस बार बरतन का व्यवसाय काफी अच्छा रहा है. व्यवसायियों के अनुसार, सही आंकड़ा तो शनिवार को हिसाब के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. लेकिन, जिस तरह से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 2, 2013 10:06 AM

गया: धनतेरस के मौके पर शहर में बरतन का व्यवसाय एक करोड़ से पार कर गया. बाजार के थोक व खुदरा विक्रेताओं से मिली जानकारी के अनुसार इस बार बरतन का व्यवसाय काफी अच्छा रहा है. व्यवसायियों के अनुसार, सही आंकड़ा तो शनिवार को हिसाब के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

लेकिन, जिस तरह से बाजार में तेजी रही, उससे यह साफ हो गया कि आंकड़ा एक करोड़ के पार चला गया है.

व्यवसायियों ने बताया कि स्टील के बरतन के व्यवसाय में अधिक तेजी रही. रेट पर नजर डालें, तो स्टील 160 से 450 रुपये किलो, पीतल 350 से 650 रुपये किलो और कांसा 1000 से 1250 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिका.

Next Article

Exit mobile version