पुनाकलां पैक्स चुनाव में पड़े 57 प्रतिशत मत

प्रखंड स्थित पुनाकला पैक्स के अध्यक्ष व सदस्य पद के चुनाव को लेकर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्राथमिक विद्यालय हसपुरा के चार मतदान केंद्र पर मतदान जारी रहा.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 6, 2025 8:18 PM

परैया. प्रखंड स्थित पुनाकला पैक्स के अध्यक्ष व सदस्य पद के चुनाव को लेकर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्राथमिक विद्यालय हसपुरा के चार मतदान केंद्र पर मतदान जारी रहा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आइएएस ट्विंकल ने बताया कि निर्धारित समय में कुल 57.52 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें मतदान केंद्र संख्या एक में 50 प्रतिशत के साथ 300, मतदान केंद्र एक के ख में 56 प्रतिशत के साथ 338, मतदान केंद्र एक के ग में 60.50 प्रतिशत के साथ कुल 363 व मतदान केंद्र एक के घ में 63.64 प्रतिशत के साथ 357 मत डाले गये. मतगणना का काम भी शुरू है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है