शेरघाटी में राष्ट्रीय लोक अदालत में 407 मामलों का निबटारा

अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी में शनिवार को वर्ष 2025 का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत सफलतापूर्वक आयोजित हुआ.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 13, 2025 5:55 PM

शेरघाटी. अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी में शनिवार को वर्ष 2025 का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत सफलतापूर्वक आयोजित हुआ. इस दौरान दो बेंच गठित किये गये, जिनमें प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कल्पना भारती, शबनम जवी और पैनल अधिवक्ता शामिल रहे. अदालत में कुल 407 मामलों का निष्पादन किया गया, जिनमें 88 सुलहनीय मामले और 319 बैंक लोन विवाद शामिल थे. बैंक लोन मामलों में 77,80,150 रुपये पर समझौता हुआ. कार्यक्रम की खास उपलब्धि यह रही कि 22 साल पुराना एक लंबित विवाद भी सुलझा लिया गया. इस मौके पर विभिन्न बैंकों व विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति ने बताया कि लोक अदालत में दिए गए निर्णय को चुनौती नहीं दी जा सकती, जिससे पक्षकारों को त्वरित और स्थायी समाधान मिलता है. इस आयोजन को सफल बनाने में बेंच क्लर्क शशि रंजन, अभिषेक सिन्हा, मोहम्मद इकबाल, पीएलवी दानिश अहमद और दीपक कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है