बाइक की डिक्की से 40 हजार की चोरी

वजीरगंज बाजार के दखिनगांव में बाइक की डिक्की से गुरुवार को शातिरों ने 40 हजार रुपये उड़ा लिये.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 29, 2025 7:23 PM

वजीरगंज. वजीरगंज बाजार के दखिनगांव में बाइक की डिक्की से गुरुवार को शातिरों ने 40 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित यमुनापुर निवासी शशि कुमार ने बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया से दोपहर को पैसे की निकासी कर अपनी पत्नी का इलाज करवाने दखिनगांव मोड़ पर एक प्राइवेट क्लिनिक में गये थे. बाइक बाहर लगाकर अंदर गये, थोड़ी देर बाद वापस आकर देखा तो डिक्की खुली थी और पैसे गायब थे. यह वारदात निकट दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पीड़ित ने बताया कि इस चोरी की सूचना लिखित रूप में थाने को दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है