सब ठीक रहा, तो आपका भी ठीक होगा : मांझी

रविवार की सुबह महकार पहुंचे सीएम से मिलने आये सैकड़ों फरियादी किसी ने मांगा मानदेय, तो किसी ने वृद्धि की लगायी गुहार खिजरसराय (गया) : शनिवार से अलग रविवार को महकार का माहौल अलग दिखा. अपनी-अपनी समस्याओं का चिट्ठा लेकर कई फरियादी उनके घर पहुंचे. उनसे मिलनेवाले लोगों में हर वर्ग के लोग थे. लेकिन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 8:25 AM
रविवार की सुबह महकार पहुंचे सीएम से मिलने आये सैकड़ों फरियादी
किसी ने मांगा मानदेय, तो किसी ने वृद्धि की लगायी गुहार
खिजरसराय (गया) : शनिवार से अलग रविवार को महकार का माहौल अलग दिखा. अपनी-अपनी समस्याओं का चिट्ठा लेकर कई फरियादी उनके घर पहुंचे. उनसे मिलनेवाले लोगों में हर वर्ग के लोग थे. लेकिन, खास यह रहा कि इस बार उनसे मिलनेवालों में शिक्षित लोगों की संख्या ज्यादा थी.
इस दौरान चलते-चलते सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो आप लोगों का भी ठीक हो जायेगा. वहीं, किसान सलाहकार, 102 एंबुलेंस चालक, राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चल रही एएनएम बहाली में छांटे गये अभ्यर्थी सहित शिक्षक संघ के सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका संघ की सदस्याएं, आशा व अन्य लोग शामिल थे. सेविकाओं ने विकास समिति से शिक्षकों को हटा कर अभिभावकों को रखने की मांग की. का आदेश देने व मानदेय में वृद्धि की मांग की.