निरीक्षण में स्कूल से आठ शिक्षिका सहित 15 मिले गायब, कटा वेतन

जिले के स्कूलों में अफसरों व विभाग के कर्मियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाये. इसी क्रम में स्कूल निरीक्षण के दौरान 15 शिक्षकों के वेतन में कटौती की गयी है.

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 7:57 PM

गया. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले के स्कूलों में अफसरों व विभाग के कर्मियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाये. इसी क्रम में स्कूल निरीक्षण के दौरान 15 शिक्षकों का वेतन कटौती की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आठ मई को बिना सूचना के स्कूलों अनुपस्थित शिक्षकों का उक्त तिथि का वेतन कार्य नहीं तो वेतन नहीं के सिद्धांत के आलोक में कटौती की है. डीइओ ने संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व लिपिक, वेतन भुगतान शाखा को आदेश पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. इनमें स्कूल से गायब मोहड़ा प्रखंड के मिडिल स्कूल सरसू के शिक्षक अरुण कुमार, वजीरगंज के प्राथमिक विद्यालय तरवां के शिक्षिका उषा कुमारी व प्राथमिक विद्यालय कुसुमहार से वैजयंती, बाराचट्टी के प्राथमिक विद्यालय धरमस्थान से अनिल कुमार, बाराचट्टी के प्राथमिक स्कूल बेला से प्रतिमा कुमारी, वजीरगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुरहा से मधु सुप्रिया, गुरारू के प्राथमिक विद्यालय रशनपुर से अंजलि कुमारी, मोहड़ा के प्राथमिक विद्यालय भोली बिगहा से अरविंद कुमार पासवान, बोधगया के उत्क्रमित हाइस्कूल बतसपुर से चंद्रशेखर, मोहनपुर के प्राथमिक विद्यालय धनहारी से धर्मपाल कुमार, मानपुर के मध्य विद्यालय भदेजी से वीणा कुमारी, इमामगंज के मिडिल स्कूल छोटका करासन से पिंटू कुमार, नीमचक बथानी के हाइ स्कूल मई से निधि शेखर व माधुरी कुमारी. नीमचक बथानी के मिडिल स्कूल गोबडीहा से शिक्षक भोलानाथ पंडित शामिल हैं. निरीक्षण में मंगलवार को विभिन्न स्कूलाें के 32 शिक्षकों का वेतन कटा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version