नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को उड़ाने की रची थी साजिश, अर्द्धसैनिक बल ने मंसूबे को किया नाकाम

गया : गया में पुलिस ने नक्सलियों के बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया है. समय रहते पुलिस ने सुरक्षाबलों को उड़ाने की साजिश को नाकाम कर दिया है. एसएसबी के बम निरोधक दस्ते ने गड्डे में लगाये बम को खोज निकाला, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है. पुलिस ने 10 किलोग्राम का केन बम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 1:25 PM

गया : गया में पुलिस ने नक्सलियों के बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया है. समय रहते पुलिस ने सुरक्षाबलों को उड़ाने की साजिश को नाकाम कर दिया है. एसएसबी के बम निरोधक दस्ते ने गड्डे में लगाये बम को खोज निकाला, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है. पुलिस ने 10 किलोग्राम का केन बम बरामद किया. नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को उड़ाने की साजिश रची थी लेकिन समय रहते पुलिस ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे को ध्वस्त कर दिया.

https://t.co/taZQ5jy0jK

घटना आती थाना क्षेत्र के दौलतपुर-मिठापुर मार्ग की है. जहां, नक्सलियों ने गड्डा कर बम को प्लांट किया था. इस मामले में पुलिस ने हार्डकोर नक्सली रामदलपति भोक्ता को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इसी दौरान उसने बम प्लांट करने की जानकारी दी.