गया : इमामगंज में दो सगे भाई नदी में डूबे, मौत

इमामगंज (गया) : इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज के रहने वाले मोहम्मद साजिद अंसारी के दो पुत्र अमरान 11 वर्ष एवं इमराननौ वर्ष की मौत नदी में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. इससे पूरा क्षेत्र गम में डूब गया. दोनों सगे भाई स्कूल से तिरंगा झंडा फहरा कर घर आयेथे और दोस्तों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 3:17 PM

इमामगंज (गया) : इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज के रहने वाले मोहम्मद साजिद अंसारी के दो पुत्र अमरान 11 वर्ष एवं इमराननौ वर्ष की मौत नदी में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. इससे पूरा क्षेत्र गम में डूब गया. दोनों सगे भाई स्कूल से तिरंगा झंडा फहरा कर घर आयेथे और दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गये थे. गहरे पानी मे जाने के कारण मौत हो गयी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.