गया : ड्यूटी जाते समय बीएमपी जवान की गोली मार कर हत्या, ग्रामीणों ने शव उठाने से मना किया
गया : बिहार के गया जिले में टीकारी प्रखंड के अलीपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव से ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे बीएमपी जवान को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं, अपराधी घटना को अंजाम देने के भागने में सफल रहे. बुधवार को बीएमपी जवान गुड्डू शर्मा ड्यूटी ज्वाइन करने बोधगया जा […]
गया : बिहार के गया जिले में टीकारी प्रखंड के अलीपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव से ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे बीएमपी जवान को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं, अपराधी घटना को अंजाम देने के भागने में सफल रहे. बुधवार को बीएमपी जवान गुड्डू शर्मा ड्यूटी ज्वाइन करने बोधगया जा रहा था, तभी अपराधियों ने मदारपुर बांध के नजदीक निशाना बनाया. गुड्डू नीमसर गांव का निवासी था.
जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बीएमपी जवान पर ताबड़तोड़ छह गोलियां दाग दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी फैल और भय का माहौल व्याप्त हो गया है. गोली की अवाज सुन कर लोग जबतक घटनास्थल पर पहुंचे, गुड्डू दम तोड़ चुका था. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस को लोंगो ने शव को उठाने से मना कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, हत्या की वजहों का पता अब तक नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर डीएसपी नागेंद्र सिंह, एसडीओ मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष उमेश चंद्र मौके पर पहुंच लोंगो को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं मगर, ग्रामीण अपने जीद्द पर अडे हुए हैं.
