पांच लाख रुपये दिलाने के नाम पर ठगे 1.50 लाख
साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के कारूबिगहा गांव के रहनेवाले संतोष कुमार राम को निशाना बनाया और उन्हें पांच लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर 1.50 लाख रुपये ठग लिये.
गया. साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के कारूबिगहा गांव के रहनेवाले संतोष कुमार राम को निशाना बनाया और उन्हें पांच लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर 1.50 लाख रुपये ठग लिये. इस मामले को लेकर पीड़ित संतोष के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित संतोष ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर दीपक नाम के व्यक्ति का कॉल आया और उसने अपना परिचय भारत पे के कर्मचारी के रूप में दिया. उसने कहा कि उनका दो लाख 50 हजार रुपये का लोन पास हो गया है. इसके एक सप्ताह के बाद उसी व्यक्ति का कॉल आया और बताया कि उनके नाम से पांच लाख रुपये का लोन पास हो जायेगा. लेकिन, इसके एवज में उन्हें डेढ़ लाख रुपये देना होगा. तब उन्होंने फोन पे पर पहली बार में 90 हजार रुपये और दूसरी बार में 60 हजार रुपये भेजा. इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनसे डेढ़ लाख रुपये ठग लिया गया है. इधर, पीड़ित संतोष के बयान पर साइबर थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
