साहिबगंज में गंगा नदी उफान पर, खतरे के निशान से 86 सेमी ऊपर पहुंचा जलस्तर, शहर के रिहायशी इलाकों में घुसा पानी

साहिबगंज में गंगा नदी उफान पर है. गंगा नदी में पानी के बढ़ते जलस्तर के कारण जिले के कई इलाके इसके चपेट में आ गये हैं. अब तो दियारा सहित रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2021 8:36 PM

Jharkhand News (साहिबगंज) : इन दिनों गंगा रौद्र रूप धारण कर ली है. तेजी से दियारा सहित शहर के रिहायशी इलाके को अपने आगोश में ले रही है. गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. 4 गांव के करीब 40 घर बाढ़ के पानी से घिर गये हैं. शहर के रिहायसी इलाके पुरुषोत्तम गली, भरतिया कॉलोनी, हरिपुर-हबिबपुर, कमल टोला, रसूलपुर दहला व शोभनपुर भट्ठा में मंगलवार को बाढ़ का पानी घुस गया.

गंगा इसी तरह से अगर बढ़ते रही, तो जल्द ही अन्य रिहायशी इलाकों में पानी प्रवेश कर जायेगा. दियारा क्षेत्र को भी गंगा अपने आगोश में ले रही है. दियारा क्षेत्र में पीने का पानी से लेकर पशुओं का चारा, मनुष्यों को भोजन सहित रहने पर भी संकट मंडराने लगा है. दियारावासी किसी तरह मचान पर अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं और प्यास बुझाने के लिए गंगा का पानी पी रहे हैं.

बता दें कि साहिबगंज जिले में गंगा 83 किलोमीटर क्षेत्र में फैली है. इन दिनों गंगा के जलस्तर में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 27 मीटर 25 सेंटीमीटर है. मंगलवार को केंद्रीय जल आयोग, पटना की ओर से सुबह 6 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार, गंगा का जलस्तर 28 मीटर 2 सेंमी था, जो खतरे के निशान से 77 सेमी ऊपर बह रही है. वहीं, केंद्रीय जल आयोग के फॉरकास्टिंग के अनुसार मंगलवार सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर 28 मीटर 11 सेंमी रहेगा, जो खतरे के निशान से 86 सेंमी ऊपर बहेगी. वहीं पटना, हाथीदाह, मुंगेर, भागलपुर और साहिबगंज में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी.

Also Read: रांची के हिंडाल्को कंपनी में पाइप फटा, 11 कर्मी घायल, सड़कों पर बहने लगा तरल पदार्थ
दियारावासी करने लगे हैं पलायन

सदर प्रखंड क्षेत्र के गर्म टोला, टोपरा, रामपुर दियारा, रामपुर, शोभनपुर सहित अन्य दियारा क्षेत्र के लोग अपने सामान और पशुओं के साथ शहर के सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं. नाव के सहारे दियारावासी जानवरों व सामग्री को लेकर दियारा से पलायन करने लगे हैं. गंगा के तेजी से बढ़ते रफ्तार को देखते हुए दियारावासी सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं.

भरतिया कॉलोनी के निचले इलाके में घुस सकता है पानी

गंगा में तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण मंगलवार को शहर के रिहायसी क्षेत्र वार्ड नंबर 2, 4, 11, 13, 17, 23 भरतिया कॉलोनी, पुरुषोत्तम गली, रसूलपुर दहला, चानन, हरिपुर पाइप रोड सहित अन्य शहरी क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. गंगा में तेजी से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कहा जा सकता है कि भरतिया कॉलोनी के निचले इलाके के घरों में भी बाढ़ का पानी घुस सकता है. वहीं हरिपुर पाइप रोड डूबा टोला, रसूलपुर दहला, चानन सहित अन्य मुहल्लों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जल्द ही इन मुहल्लों में भी घर में पानी प्रवेश कर जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version