चार वर्षीय बच्ची से किया था दुष्कर्म का प्रयास, लोगों ने आरोपित को पीट-पीट कर मार डाला

पुलिस ने हत्या के मामले में कबार गांव के ही रहनेवाले शंभु साह के बेटे विजय साह को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में परिजनों ने बताया कि अन्य तीन आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है, जो घटना के बाद से फरार हैं.

By Prabhat Khabar | December 24, 2020 11:16 AM

भभुआ सदर (कैमूर). जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के कबार गांव में चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में एक 23 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक कबार गांव निवासी स्व सुशील लाल श्रीवास्तव का बेटा रितेश उर्फ शिपु श्रीवास्तव बताया जाता है.

पुलिस ने हत्या के मामले में कबार गांव के ही रहनेवाले शंभु साह के बेटे विजय साह को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में परिजनों ने बताया कि अन्य तीन आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है, जो घटना के बाद से फरार हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रितेश ने मंगलवार दोपहर गांव की ही एक चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. इस घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित बच्ची के परिजन शाम में आक्रोशित हो उठे और आरोपित युवक को ढूंढ़ने लगे और फिर उसे घर से जबरन पकड़ कर ले गये और फिर उसकी लाठी- डंडे से पिटाई करने लगे. 66 words

इधर, इस मामले में मृतक की बहन रागिनी श्रीवास्तव का कहना था कि मंगलवार को सात बजे शाम में वह अपनी मां कमला कुंवर व भाई रितेश श्रीवास्तव उर्फ शिपु के साथ थी. उसी समय गांव के शंभु साह की पत्नी व उनके बेटे विजय साह, संजय साह, अजय साह घर में घुस गये.

इस दौरान शंभु साह की पत्नी गाली-गलौज करने लगी और उनके तीनों बेटे घर में मेरे भाई को ढूंढ़ने लगे. ढूंढ़ते हुए जब छत पर गये तो वह पिटाई के डर से छत से पश्चिम की ओर खाली जगह में कूद गया. उसने छत से नीचे झांका, तो विजय साह उसके भाई को पकड़ा हुआ था, उसके बाद मुन्ना सिंह का बड़ा बेटा धीरज सिंह उसके भाई को पकड़ कर पश्चिम की ओर झाड़ी में ले गया.

वह घर से निकली और मुहल्ले के साथ मिल कर अपने भाई को ढूंढ़ने लगी. लेकिन, उसका भाई कहीं नहीं मिला. रात लगभग साढ़े 12 बजे किसी ने उसका दरवाजा खटखटाया. छत पर आकर उसने देखा कि उसका भाई घर के सामने गली में पड़ा हुआ है और दो व्यक्ति तेजी से दक्षिण की ओर जा रहे हैं.

वह दौड़ती हुई जब भाई के पास पहुंची, तो वह दर्द से कराह रहा था और बोलने में असमर्थ था. वह और उसकी मां किसी तरह से उसे उठा कर घर के अंदर ले गयी. पूछने पर उसने बताया कि सूरज साह, विजय साह व धीरज सिंह ने ले जाकर मारपीट की है. इसके बाद उसके भाई की मौत हो गयी. बहन का कहना था कि आरोपितों द्वारा उसके भाई पर गलत आरोप लगा कर उसकी हत्या की गयी है.

क्या कहते हैं एसपी

इधर, युवक की हत्या मामले में एसपी दिलनवाज अहमद का कहना था कि फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. वैसे युवक की मौत मामले में मुख्य आरोपित विजय साह को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश के लिए भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी को छापेमारी का निर्देश देते हुए गिरफ्तार करने को कहा गया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version