दरभंगा एयरपोर्ट में अब नहीं घुसेगा बाढ़ का पानी, सीएम नीतीश कुमार कल करेंगे रिंग बांध का लोकार्पण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार 19 मई को दरभंगा जा रहे हैं. मुख्यमंत्री वहां जल संसाधन विभाग की ओर से पूरी की गयी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि अब दरभंगा एयरपोर्ट में बाढ़ का पानी नहीं घुसेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2023 5:08 PM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार 19 मई को दरभंगा जा रहे हैं. मुख्यमंत्री वहां जल संसाधन विभाग की ओर से पूरी की गयी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि अब दरभंगा एयरपोर्ट में बाढ़ का पानी नहीं घुसेगा. दरभंगा एयरपोर्ट के चारों तरफ दरभंगा महाराज के समय बने 11.84 किमी लंबी रिंग बांध के पुनर्स्थापन और शीर्ष पर पीसीसी सड़क के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है. सड़क बनने से अब चारो तरफ निरीक्षण में सुविधा होगी.

बांध के स्लोप भाग में बने मिथिला आर्ट का होगा लोकार्पण

उन्होंने कहा कि बांध के स्लोप भाग में लगभग 2 किमी लंबाई में पेभर ब्लाक पिचिंग कार्य और एयरपोर्ट के मुख्य द्वार की तरफ बांध के स्लोप भाग में मिथिला आर्ट से सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है. हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल जल संसाधन विभाग की इस महत्वपूर्ण योजना का लोकार्पण करेंगे. भागलपुर की बेटी शुभकामिनी की बनायी मोजेक आर्ट की विभिन्न कलाकृति अब दरभंगा एयरपोर्ट पर दिखायी देगी.

सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री करेंगे इस योजना का कार्यारंभ  

मंत्री संजय झा ने कहा कि मुख्ममंत्री नीतीश कुमार सुबह 11 बजे कोठराम (दरभंगा) में आयोजित कार्यक्रम में कमला बलान बायां एवं दायां तटबंध के उच्चीकरण, सदृढ़ीकरण तथा शीर्ष पर पक्कीकरण कार्य (फेज-।।) का कार्यारंभ करेंगे. जल संसाधन विभाग की इस योजना के दूसरे फेज में कमला बलान बायां तटबंध के फटकी कुट्टी से पुनाच और दायां तटबंध के ठेंगहा से पलवा तक कुल 56.20 किमी लंबाई में उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं शीर्ष पर पक्कीकरण कार्य 296.89 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया जा रहा है.

दोनों तटबंधों के कुल 80 किमी लंबाई का होगा उच्चीकरण

दोनों तटबंधों के शीर्ष पर पक्कीकरण से क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और मॉनसून सीजन में बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों के परिचलन में सुविधा होगी. इस योजना के पहले फेज में 325.10 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. दोनों तटबंधों के कुल 80 किमी लंबाई में उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं शीर्ष पर कालीकरण का कार्य, जिससे दरभंगा जिले के तारडीह और घनश्यामपुर प्रखंड तथा मधुबनी जिले के राजनगर, झंझारपुर, लखनौर, बाबूबरही, अंधराठाढ़ी और मधेपुर प्रखंड के लाखों लोगों को लाभ होगा.

Next Article

Exit mobile version