पिता बनाते हैं पंचर, बेटा बीपीएससी में 80वां रैंक ला बना अफसर, शमीम ने कहा बेटे ने जिंदगी की पंचर बना दी

बीपीएससी में 80वां रैंक लाने वाले हदीद का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है. उनके पिता ने बताया कि हदीद बचपन से ही पढ़ने में काफी अच्छे थे. गांव के स्कूल से मैट्रिक पास की थी. हदीद का चयन ग्रामीण विकास विभाग के लिए हुआ है. उन्हें बीडीओ का पद मिलेगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 4, 2022 6:47 PM

जमुई के सिकंदरा में पंचर बनाने वाले शमीम खान को बुधवार शाम तक कोई पहचानता तक नहीं था. मगर बुधवार की रात से उनके घर पर बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है. शमीम अब पंचर बनाने वाले नहीं बल्कि बीडीओ हदीदी खान के पिता हो गए हैं. बीपीएससी परीक्षा में 80वां रैंक लानेवाले हदीद खान जमुई जिले के सिकंदरा इलाके के पोहे गांव के रहने वाले हैं. हदीद के पिता सलीम खान वर्षों से सिकंदरा में एक पेट्रोल पंप के आगे फुटपाथ पर पंक्चर ठीक करने का काम करते हैं. बेटे के बीपीएससी में पास होने पर पिता ने कहा कि उन्हें अपने बच्चे पर भरोसा था. उन्होंने कहा कि मैं लोगों की गाड़ियों के टायर का पंचर बनाता था. मेरे बेटे ने जिंदगी का पंचर बना दिया.

आर्थिक रूप से काफी कमजोर है हदीद का परिवार

बीपीएससी में 80वां रैंक लाने वाले हदीद का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है. उनके पिता ने बताया कि हदीद बचपन से ही पढ़ने में काफी अच्छे थे. गांव के स्कूल से मैट्रिक पास की थी. उस वक्त कक्षा में सबसे ज्यादा नंबर हदीद के ही आए थे. हदीद ने कभी अपने आर्थिक तंगी को अपनी पढ़ाई लिखाई में बाधा बनने नहीं दिया. पहली बार बीपीएससी की परीक्षा दी थी. पहली ही बार में उसने हमारी पंचर जिंदगी ठीक कर दी. अब जिंदगी की गाड़ी ठीक से चलेगी. हदीद का चयन ग्रामीण विकास विभाग के लिए हुआ है. उन्हें बीडीओ का पद मिलेगा.

पिता की प्रेरणा से पाया मुकाम: हदीद खान

हदीद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता ही उनकी प्रेरणा है. सड़क के किनारे जमीन पर बैठकर पंक्चर ठीक करते अपने पिता की मेहनत देखकर ही मैंने अपना सारा ध्यान पढ़ाई-लिखाई में लगाया. मन में ठान लिया था कि एक दिन अधिकारी बनकर दिखाऊंगा. शमीम बताते हैं कि उनका बेचा अब अधिकारी बन गया है फिर भी वो पंचर बनाएंगे. पंचर बनाना मेरा पेशा है और आदमी को अपने जमीन से जुड़े रहना चाहिए. पहले पंचर बनाना मेरे मजबूरी थी, अब अपना वक्त काटने के लिए पंचर बनाऊंगा.

Next Article

Exit mobile version