मुज़फ्फरपुर जिले में किसान उगा रहे शुगर फ्री आम, अमेरिकन ब्यूटी के नाम से है मशहूर

बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड में किसान राम किशोर सिंह के बगीचे में शुगर फ्री आम उगता है. इस फलों के राजा आम की प्रजाति को अमेरिकन ब्यूटी कहा जाता है. इसके एक आम का वज़न लगभग आधा किलो ग्राम होता है और इसे पक कर तैयार होने में 5 महीने का वक्त लगता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2022 3:44 PM

बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड में किसान राम किशोर सिंह के बगीचे में शुगर फ्री आम उगता है. इस फलों के राजा आम की प्रजाति को अमेरिकन ब्यूटी कहा जाता है. इसके एक आम का वज़न लगभग आधा किलो ग्राम होता है और इसे पककर तैयार होने में 5 महीने का वक्त लगता है. इस आम में आम जैसे ही गुण होते हैं लेकिन मिठास कम होती है.