Bihar Cabinet Expansion : अब सीएम नीतीश कुमार ने बताया…बिहार में कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार?

Expansion of Cabinet in bihar, Nitish kumar news : बिहार में लंबे समय से टल रहे कैबिनेट विस्तार को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है. सीएम नीतीश कुमार ने जल्द ही नए मंत्रिमंडल विस्तार करने के संकेत दिए हैं. माना जा रहा है कि बजट सत्र से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार करेंगे. इसको लेकर बीजेपी और जदयू के बीच फाइनल सहमति बन गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2021 3:18 PM

Nitish kumar Cabinet Vistar : बिहार में लंबे समय से टल रहे कैबिनेट विस्तार को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है. सीएम नीतीश कुमार ने जल्द ही नए मंत्रिमंडल विस्तार करने के संकेत दिए हैं. माना जा रहा है कि बजट सत्र से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार करेंगे. इसको लेकर बीजेपी और जदयू के बीच फाइनल सहमति बन गई है. बिहार में नए कैबिनेट विस्तार में करीब 15 मंत्री शपथ ले सकते हैं.

बता दें कि आज विधानपरिषद की दो सीटों पर चुनाव के लिए एनडीए कैंडिडेट का नामांकन कराने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार में जल्द ही कैबिनेट विस्तार किया जाएगा. हालांकि उन्होंने तारीख नहीं बतायी है. ऐसे में माना जा रहै है कि नीतीश कैबिनेट का विस्तार बजट सत्र के बाद किया जा सकता है.

ये चेहरे होंगे शामिल- इधर, बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच मंत्रियों की सूची पर चर्चा तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में जदयू और बीजेपी के बीच सीटों का तालमेंल भी हो गया है. नए कैबिनेट विस्तार में जदयू कोटा से संजय झा, लेसी सिंह और बीमा भारती को जहां शामिल किए जानें की संभावना है. वहीं बीजेपी से शाहनवाज हुसैन, ललन पासवान सहित कुछ युवा चेहरे को शामिल किया जा सकता है.

इससे पहले, रविवार शाम को भाजपा के दिग्गज नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) के आवास पहुंच कर बंद कमरे में बैठक की. इस बैठक में डिप्टी सीएम और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मौजूद रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में बिहार कैबिनेट विस्तार पर मुहर लग गयी है.

साथ ही बिहार विधान परिषद की राज्यपाल कोटे वाली 12 सीटों पर भी बात हुई है. गौरतलब है कि 16 नवंबर को मुख्यमंत्री समेत 15 मंत्रियों ने शपथ ली थी. तभी से कैबिनेट विस्तार को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई मौकों पर कैबिनेट विस्तार में देरी के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था. नियमानुसार बिहार में सीएम समेत 36 मंत्री हो सकते हैं.

Also Read: अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में ये 10 नए मंत्री होंगे शामिल? Rajasthan Cabinet Vistar को लेकर सचिन पायलट और सीएम के बीच बनी सहमति तो सूची को लेकर चर्चा हुई तेज

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version