पटना HC ने असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र देने पर लगाई रोक, डबल बेंच में अपील कर सकता है शिक्षा विभाग

शिक्षा विभाग ने इस मामले में विधि विभाग और दूसरे विभागों से परामर्श ले लिया है. दरअसल विभाग चाहता है कि नियुक्तियां जल्दी-से-जल्दी हों, इसलिए वह इस मामले में इस हफ्ते में डबल बेंच में अपील करने जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2023 1:28 AM

बिहार में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के मामले में शिक्षा विभाग हाइकोर्ट के फैसले के विरोध में डबल बेंच में जायेगा. आधिकारिक तौर पर जानकारों का कहना है कि विभाग हाल में हाइकोर्ट के आये फैसले के कुछ पहलुओं पर ही आपत्ति दर्ज करा कर राहत पाने के लिए यह अपील करेगा. फैसले के अधिकांश पहलुओं पर हाइकोर्ट के आदेश का विभाग पालन करेगा.

डबल बेंच में अपील कर सकता है शिक्षा विभाग

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने इस मामले में विधि विभाग और दूसरे विभागों से परामर्श ले लिया है. दरअसल विभाग चाहता है कि नियुक्तियां जल्दी-से-जल्दी हों, इसलिए वह इस मामले में इस हफ्ते में डबल बेंच में अपील करने जा रहा है. फिलहाल विभाग की तरफ से आधिकारिक तौर पर निर्णय लिया जा चुका है कि वह इस मामले में अपील करेगा.

चार सौ सीटों पर नियुक्ति का रिजल्ट रुका हुआ है

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक हाइकोर्ट के हाल ही में आये फैसले की वजह से तीन विषयों के करीब चार सौ सीटों पर नियुक्ति का रिजल्ट रुका हुआ है. करीब सात सौ से अधिक रिक्तियों के संदर्भ में तीन विषयों का साक्षात्कार शेड्यूल पाइपलाइन में है.

Also Read: पटना हाईकोर्ट ने फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों के मामले की सुनवाई, सरकार को दिए कार्रवाई करने के निर्देश

हाई कोर्ट ने नियुक्ति पत्र जारी करने पर लगायी है रोक

गौरतलब है कि पिछले दिनों पटना हाइकोर्ट ने राज्य के 12 विश्वविद्यालयों में 4638 सहायक प्रोफेसर बहाली में नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी थी. न्यायालय ने सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति में 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण दिये जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जतायी थी.