बिहार में ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड में जमीन से जुड़े मामले में SDPO के भाई के ससुराल में मारी रेड

बिहार में ईडी की बड़ी कार्रवाई हुई है. बताया जा रहा है कि झारखंड में जमीन दलाली के मामले में ईडी ने गोपालगंज में छापेमारी की जा रही है. छापेमारी धनबाद में पोस्टेड SDPO के भाई के ससुराल में की जा रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 13, 2023 10:00 AM

बिहार में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई हुई है. बताया जा रहा है कि झारखंड में जमीन दलाली के मामले में ईडी ने गोपालगंज में छापेमारी की जा रही है. छापेमारी धनबाद में पोस्टेड SDPO के भाई के ससुराल में की जा रही है. गोपालगंज के कोचायकोट थाने के बनतैल गांव में रेड किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जमीन से जूड़े मामले में बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में एक साथ रेड मारी गयी है. इसमें रांची के पूर्व उपायुक्त और आईएएस अधिकारी छवि रंजन के घर पर ईडी ने अपना शिकंजा कसा है. जांच एजेंसी के मुताबिक, ईडी के अधिकारी पश्चिम बंगाल में दो, बिहार में एक ठिकाने पर छानबीन कर रहे है. जबकि, रांची और जमशेदपुर में स्थित ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है.

22 ठिकानों पर हो रही है छापेमारी

बताया जा रहा है कि जमीन से जुड़े मामले में तीन राज्यों में एक साथ 22 स्थानों पर रेड मारी जा रही है. इसमें बिहार के साथ झारखंड और पश्चिम बंगाल भी शामिल है. इसमें मुख्य शिकंजा रांची के उपायुक्त रहे छवि रंजन पर कसता हुआ दिख रहा है. हालांकि मामले में जांच एजेंसी के द्वारा कोई विशेष जानकारी नहीं दी गयी है. समझा जा रहा है कि छापेमारी के पूरा होने के बाद एजेंसी पूरी बात जताएंगी.

Also Read: बिहार: अब BPSC परीक्षा पास करके बनना होगा शिक्षक, मिलेगा केवल 3 अटेंप्ट, सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानें डिटेल

Next Article

Exit mobile version