बिहार: जदयू एमएलसी राधा चरण सेठ और लालू यादव के करीबी सुभाष यादव के यहां छापेमारी, कई मामलों में हो रही जांच

बिहार के जदयू एमएलसी राधा चरण सेठ (JDU MLC Radhacharan Seth) और लालू यादव (Lalu Yadav) के करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव के ठिकानों पर सोमवार की सुबह ईडी के द्वारा छापेमारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 5, 2023 1:15 PM

बिहार के जदयू एमएलसी राधा चरण सेठ (JDU MLC Radhacharan Seth) और लालू यादव (Lalu Yadav) के करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव के ठिकानों पर सोमवार की सुबह ईडी के द्वारा छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि राधाचरण सेठ और उनके करीबी के बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 24 ठिकानों पर एक साथ रेड डाली गयी है. जबकि, सुभाष यादव पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना के दानापुर में नारियल घाट स्थित उनके घर पर छापेमारी की जा रही है. मामले में छापेमारी करने पहुंची टीम ने कुछ बताते से इंकार कर दिया है.

राधा चरण सेठ के यहां फरवरी में हुई थी आईटी की रेड

आरा-बक्सर सीट से जदयू के एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के आरा स्थित अनाइठ और बाबू बाजार आवास पर टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है. बता दें कि इससे पहले फरवरी के महीने में आईटी की रेड उनके आवास और कई ठिकानों पर हुई थी. हालांकि, पिछले छापेमारी के वक्त राधा चरण सेठ आरा स्थित अपने घर में मौजूद नहीं थी. इसके बावजूद भी अधिकारियों की टीम ने छापेमारी को पूरा किया. राधाचरण साह के नए और पुराने आवास के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है. किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है.

Also Read: बिहार: शादी की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, एसएसबी जवानों ने महिला समेत तीन को दबोचा
चार दिन चली थी आईटी की रेड

फरवरी के महीने में आईटी की रेड चार दिनों तरक चली थी. आयकर सूत्रों के मुताबिक राधाचरण साह और अशोक प्रसाद की बालू की अवैध आपूर्ति का सिंडीकेट से संलिप्तता रही है. छापेमारी में दोनों बिजनेस पार्टनर के पास से 1.42 करोड़ की राशि जब्त की गयी है. जांच टीम ने दोनों बिजनेस पार्टनर द्वारा छिपाये गये दो सौ करोड रुपये की रकम पर पेनाल्टी की प्रक्रिया तय करने की कवायद शुरू कर दी है.

Also Read: बिहार: पूर्णिया के मधुबनी टीओपी प्रभारी को अपराधियों ने गोली मारी, गंभीर हालत में भर्ती

Next Article

Exit mobile version