Bihar: भागलपुर में ब्राउन सुगर कारोबार के विवाद में डबल मर्डर! दो दोस्तों को घर से बुलाकर मारी गोली

Bhagalpur News: बरारी थाना क्षेत्र के हथिया नाले के पास दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घर से बुलाकर हत्यारों ने गोली मारी. मृतक आपस में मित्र थे. वहीं इस पूरे मामले को नशे के कारोबार में लेनदेन के विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 28, 2022 8:33 AM

Bhagalpur News: बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज स्थित हथिया नाला के पास बने खड्ढे में रविवार देर शाम हुए डबल मर्डर के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. दो युवकों को पहले घर बुलाया गया, जहां पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद आधा दर्जन अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी. मौके पर ही एक की मौत हो गयी. जबकि दूसरे को जीवित पाकर मायागंज अस्पताल भेजा गया. जहां कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गयी.

फॉरेंसिक टीम पहुंची

घटना की जानकारी मिलते ही बरारी थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ पहुंचे. इस बात की सूचना मिलते ही सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात और एएसपी सिटी शुभम आर्य भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की जांच के लिये फॉरेंसिक (एफएसएल) टीम को बुलाया गया. घटनास्थल से ब्लड सैंपल सहित कट्टे और वहां मौजूद अन्य सामानों पर मिले फिंगर प्रिंट को कलेक्ट किया गया.

हिरासत में चार युवक

मामले में पुलिस को बरगांछ चौक निवासी अंकित कुमार और रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी दीपक दास की तलाश है. मामले में पुलिस ने रविवार रात तक संदेह के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी.

Also Read: भागलपुर में आग लगी कार को लोगों ने धकेल कर पहुंचा दिया थाने के अंदर, जान बचाकर भागे लोग
मृतक युवकों का परिचय

मृतक सन्नी पासवान (25) संत नगर का रहने वाला था और पेशे से प्राइवेट ड्राइवर का काम करता था, कभी कभार वह अपने दादा की बोलेरो कार को भी भाड़ा पर चलाता था. वहीं दूसरा मृतक संत नगर रोड स्थित गंगानगर आवासीय कॉलोनी निवासी रोहित रजक (18) है, जिसने कुछ साल पहले ही पढ़ाई छोड़ दी थी और इधर उधर भटकता था.

घर से बुलाकर मारी गोली

रोहित के परिजनों ने बताया कि रविवार शाम करीब चार बजे रोहित का परिचित रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी दीपक दास उसे अपने साथ बुला कर ले गया था. वहीं करीब साढ़े चार बजे उसने ही घर पर आकर दीपक को गोली मारे जाने की बात कही और वहां से फरार हो गया.

परिजनों ने विवाद के बारे में बताया

इधर सन्नी के परिजनों ने बताया कि सन्नी का काफी करीबी मित्र बरगाछ चौक निवासी अंकित के साथ ही घूमता था. परिजनों ने अंकित के भी घटना में शामिल होने की आशंका जतायी. सन्नी के भाई शशि ने बताया कि सन्नी और रोहित साथ ही रहते थे और तीन-चार दिन पूर्व ही उन दोनों को मुस्तफापुर के रहने वाले कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था. जिन लोगों के साथ सन्नी और रोहित का विवाद हुआ था उनकी पैरवी विवाद के बाद से अंकित कर रहा था. मामले में पुलिस आपसी विवाद सहित ब्राउन शुगर और जुआ आदि के बिंदु से भी घटना को जोड़कर देख रही है.

बोले सिटी एसपी

हत्या के कारणों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

– स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी, भागलपुर.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version