Bihar: थर्मल पावर प्लांट के खिलाफ पीरपैंती पहुंचे दीपांकर भट्टाचार्य, बोले- किसानों के साथ अन्याय कर रही सरकार
Bihar: पीरपैंती में बनने वाले थर्मल पावर प्लांट के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने उन किसानों से मुलाकात की. जिनकी जमीनें इस प्रोजेक्ट में जा रही है. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला.
Bihar, असद अशरफी, कहलगांव ( भागलपुर): कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने पीरपैंती में प्रस्तावित थर्मल पावर प्लांट के लिए अधिग्रहित जमीन का भौतिक निरीक्षण करने पीरपैंती पहुंचे.इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को बारीकी से सुना.उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बंजर भूमि बताकर किसानों की उपजाऊ जमीन छीन रही है, जबकि यहां वर्षों से फसल होती है और लाखों पेड़-पौधे लगे हुए हैं.
किसानों को सरकार ने क्यों किया गुमराह: भट्टाचार्य
भट्टाचार्य ने साथ ही कहा कि सरकार ने अडानी पावर कंपनी को महज एक रुपये की लीज़ पर हजारों एकड़ जमीन सौंप दी है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब यह जमीन उपजाऊ है तो इसे बंजर बताकर किसानों को क्यों गुमराह किया गया है.
अब तक किसी भी किसान को नहीं मिला मुआवजा
उन्होंने आगे कहा कि किसानों से जमीन अधिग्रहित कर ली गई, यहां तक कि प्लांट का शिलान्यास भी कर दिया गया, लेकिन अब तक किसी भी किसान को वास्तविक मुआवजा राशि नहीं मिली है. अलग-अलग किसानों की जमीन अलग-अलग दरों पर ली गई है और कमजोर व गरीब किसानों को बहुत कम दाम पर जमीन से बेदखल किया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
किसानों के धमकी दे रही सरकार
उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना की जद में सैकड़ों घर आ रहे हैं, लेकिन उनके मालिकों को अबतक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. उल्टे सरकार और प्रशासन बार-बार उन्हें घर खाली करने की धमकी दे रहे हैं. मौके पर घोषी के विधायक रामबली सिंह यादव, पूर्व विधायक मनोज मंजिल, राजद नगर अध्यक्ष जानिसार असलम, सहित कई राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. विपक्ष के नेताओं ने एकजुट होकर किसानों की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया और कहा कि यदि सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार में चुनाव की उलटी गिनती शुरू! अगले हफ्ते हो सकता है तारीखों का ऐलान
