Bihar: धरती पर डायनासोर वापस आ जाएगा, लेकिन बिहार में RJD नहीं, केंद्रीय मंत्री की भविष्यवाणी

Bihar: रविवार को राजधानी पटना में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि शायद अब धरती पर डायनासोर आ जाए लेकिन राजद का सत्ता वापसी का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

By Prashant Tiwari | November 23, 2025 9:49 PM

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की धमाकेदार वापसी के बाद से ही एनडीए नेताओं का मनोबल हाई है. रविवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल पर जोरदार हमला बोला है.  

जीतन राम मांझी

अब लालू के कुनबे को सत्ता नहीं नसीब होने वाली: मांझी

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राजद का वही हश्र होगा, जो डायनासोर का हुआ. शायद कभी धरती पर डायनासोर वापस चला आए, लेकिन बिहार में राजद के लोग नहीं आ सकते हैं. बिहार की जनता ने जो जनादेश दिया उसके बाद ये तय हो चुका है कि अब लालू प्रसाद और उनके कुनबे को सत्ता नहीं नसीब होने वाली.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार की जनता राजद के चरित्र को समझ चुकी है: मांझी

बिहार की जनता ने अच्छे से सोच विचार कर निर्णय किया है. जनता ने अगर एनडीए को बड़ा जनादेश देते हुए राजद को नकार दिया है, तो इसका केवल एक ही मतलब है कि लालू परिवार और उनकी पार्टी का स्वार्थी चरित्र सभी समझ चुके हैं. 

इसे भी पढ़ें: दरभंगा: PM मोदी और विधायक मैथिली ठाकुर का AI वीडियो युवक ने किया शेयर, आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस गुजरात रवाना