बिहार में अश्लीलता फैलाने को माफ नहीं करेगी पुलिस, DGP विनय कुमार का बड़ा ऐलान 

बिहार : बिहार पुलिस के मुखिया विनय कुमार ने मंगलवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अश्लीलता किसी भी रूप में क्षम्य नहीं है.

By Prashant Tiwari | March 18, 2025 5:43 PM

बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने अश्लीलता फैलाने वालों को कड़ा संदेश दिया है. मंगलवार को राजधानी पटना में  पुलिस महानिदेशक ने महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं सम्मान बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में संवादात्मक सत्र ‘उड़ान’ में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अश्लीलता किसी भी रूप में क्षम्य नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सबको मिलकर आगे आना होगा. 

राज्य के हर जिले में एक महिला थाना कार्यरत : DGP 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा की भावना के आते ही ग्रामीण परिवेश का पूरा माहौल बदल गया था. उसके बाद हर साल महिलाओं को लेकर सरकार द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं. राज्य के हर जिले में एक महिला थाना कार्यरत है, ऐसा देश के किसी अन्य राज्य में नहीं है. हमारे यहां महिला पुलिस स्टेशन को महिला अधिकारी लीड कर रही हैं. पहले जहां महिलाएं थाने जाने से डरती थीं, अब महिला थाने खुलने से या महिला पुलिसकर्मी की भागीदारी से वे बेख़ौफ़ वहां जाकर शिकायत दर्ज कराती हैं.

अश्लीलता के खिलाफ सबको मिलकर आगे आना होगा : विनय कुमार

डीजीपी विनय कुमार ने कहा, “समाज में फैली अश्लीलता के खिलाफ सबको मिलकर आगे आना होगा. छोटे कार्यक्रम में अश्‍लील गाने पर नाच हो रहा है, ऐसा इसलिए होता है कि उस क्षेत्र के लोग सुनना चाहते हैं. महिलाएं अगर घर से बाहर निकलकर ऐसे गाने बजाने पर रोक लगाने की बात करें, तो सब बंद हो जाएंगे. कहीं स्टेज पर डांस के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है, तो महिलाओं को खुद ही आवाज उठानी चाहिए.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बच्चों पर नजर रखे परिजन

पुलिस महानिदेशक ने अभिभावकों से भी बच्चों पर नजर रखने की अपील की. बच्चों के हाथ में मोबाइल आ गया है, पर यह गार्जियन का काम है कि इन पर नजर रखें. इस दौरान डीजीपी विनय कुमार ने कहा, “पुलिस के साथ मारपीट व हमले जैसी घटनाएं बढ़ी हैं, पर इसका मतलब ये नहीं कि पुलिस काम करने से डर जाए, हमें ऐसी घटनाओं को कम करने की दिशा में कदम बढ़ाना होगा. पॉक्सो एक्ट लागू करने के मामले में भी बिहार अव्वल है.”

इसे भी पढ़ें : Bihar : सीएम नीतीश कुमार ने दिया 7166 करोड़ का सौगात, अब इस चीज की कमी नहीं झेलेगा बिहार

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर