देवघर से रांची व पटना हवाई सेवा अब एक मार्च से होगी शुरू, 55 मिनट में रांची व एक घंटे में पहुंच जाएंगे पटना

इंडिगो के अनुसार 24 मार्च तक यह शेड्यूल बरकरार रहेगा. देवघर से रांची का किराया 2050 रुपये व देवघर से पटना का किराया 2500 रुपये निर्धारित किया गया है. देवघर से रांची का सफर 55 मिनट में पूरा होगा, जबकि देवघर से पटना का सफर एक घंटे में पूरा होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2023 6:22 AM

देवघर : महाशिवरात्रि से पहले 17 फरवरी से शुरू होनेवाली देवघर-रांची हवाई सेवा अब एक मार्च से शुरू होगी. एक मार्च से ही देवघर से पटना की भी हवाई शुरू होने जा रही है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद डीजीसीए द्वारा स्लॉट दिया गया व शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एयरलाइंस कंपनी इंडिगो देवघर से रांची व देवघर से पटना की हवाई सेवा शुरू करेगी. देवघर से रांची का किराया 2050 रुपये व देवघर से पटना का किराया 2500 रुपये निर्धारित किया गया है. देवघर से रांची का सफर 55 मिनट में पूरा होगा, जबकि देवघर से पटना का सफर एक घंटे में पूरा होगा.

ये है शेड्यूल

शेड्यूल के अनुसार देवघर-रांची की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी, जबकि देवघर-पटना की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी. देवघर एयरपोर्ट से पटना की फ्लाइट सुबह 11:20 बजे टेकऑफ करेगी व पटना एयरपोर्ट पर दोपहर 12:25 बजे लैंडिंग होगी. वापस पटना एयरपोर्ट से यह फ्लाइट दोपहर 12:45 बजे टेकऑफ करेगी व 13:45 बजे देवघर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होगी. रांची से दोपहर 15:20 बजे टेकऑफ करेगी व देवघर एयरपोर्ट पर 16:15 बजे लैंड करेगी.

Also Read: झारखंड : देवघर-रांची हवाई सेवा अब 17 फरवरी से नहीं होगी शुरू, ये है लेटेस्ट अपडेट

24 मार्च तक शेड्यूल बरकरार

इंडिगो के अनुसार 24 मार्च तक यह शेड्यूल बरकरार रहेगा. देवघर से रांची का किराया 2050 रुपये व देवघर से पटना का किराया 2500 रुपये निर्धारित किया गया है. देवघर से रांची का सफर 55 मिनट में पूरा होगा, जबकि देवघर से पटना का सफर एक घंटे में पूरा होगा. देवघर से दोनों शहरों के बीच इंडिगो 76 सीटर वाली विमान सेवा चालू करने जा रही है. इंडिगो प्रबंधन के अनुसार राज्य सरकार के नागर विमानन विभाग से स्लॉट मिलने में तकनीकी बाधा के कारण 17 फरवरी से शुरू होने वाली देवघर-रांची हवाई सेवा फिलहाल स्थगित करनी पड़ी. 17 फरवरी को देवघर से रांची जाने के लिए जिन लोगों ने सीटों की बुकिंग करायी थी, उन्हें किराया वापस कर दिया गया है.

Also Read: लोकसभा में सांसद संजय सेठ ने उठाया हटिया के निफ्ट का मामला, बोले-राष्ट्रीय स्तर पर इस संस्‍थान को मिले पहचान

एक मार्च से दोनों शहरों के लिए हवाई सेवा का शेड्यूल जारी

गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि भारत सरकार ने उड़ान प्रोजेक्ट के तहत देवघर से रांची व देवघर से पटना की हवाई सेवा शुरू करने की स्वीकृति दी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की अनुमति से एक मार्च से दोनों शहरों के लिए हवाई सेवा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस इलाके के छात्रों, रोगियों, व्यापारी समेत आम लोगों को सस्ते दरों पर रांची व पटना की हवाई यात्रा में सुविधा हो जायेगी. पटना व रांची से बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. पीएम मोदी का बाबाधाम के प्रति विशेष फोकस है. इसके लिए पीएम व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार.

Next Article

Exit mobile version